गोवा इंटरनेशनल R 2&3 – रत्नाकरण के नाम रहा दिन !
20/06/2019 -गोवा इंटरनेशनल शतरंज का दूसरा दिन भी काफी उलटफेर भरा रहा और कई शानदार मुक़ाबले देखने को मिले पर आज का दिन अगर किसी के नाम रहा तो वह है इंडियन मिखाइल मतलब इंटरनेशनल मास्टर कंथोंली रत्नाकरण के दरअसल उन्होने अपने खेल जीवन की कुछ सबसे शानदार जीतों में से एक जीत दर्ज करते हुए जॉर्जिया के दिग्गज मिखेल मेकहेडिलीशिविली को पराजित को मैच में अपने वजीर के बलिदान देते हुए पराजित कर दिया । उनके अलावा वियानी अंटोनिओ नें जॉर्जिया के लूका पाइचादे को ,संकल्प गुप्ता नें ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फिएर को मित्रभा गुहा नें बांग्लादेश के जियौर रहमान को मात देते हुए तीन राउंड के बाद जॉर्जिया के ही लेवन पंतुसूलिया ,अर्मेनिया के समवेल सहकयान और पेट्रोसियन मेनुएल , दीपन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है ।