फीडे ग्रैंडप्रिक्स - क्या वेसली सो को मात देंगे हरिकृष्णा?
12/07/2019 -विश्व शतरंज चैंपियन को चुनौती देने का एकमात्र तरीका फीडे कैंडीडेट चैंपियनशिप का जीतना है और कैंडीडेट तक पहुँचने का एक रास्ता फीडे ग्रांड प्रिक्स से होकर जाता है । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए आने वाली तीन ग्रांड प्रिक्स बेहद अहम है क्यूंकी यंही से वह अपने सपनों का सफर तय कर सकते है । आज से रूस के पड़ोसी देश लातविया के रिगा शहर में इस वर्ष की दूसरी ग्रांड प्रिक्स में हरिकृष्णा अन्य 15 दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे । पर बदले हुए फॉर्मेट में हरिकृष्णा को पहले ही राउंड में अमेरिकन दिग्गज वेसली सो से भिड़ना होगा और अगर उन्हे आगे जाना है तो दो गेम के इस मुक़ाबले में उन्हे जीत दर्ज करते हुए वेसलों को प्रतियोगिता से बाहर करना होगा । क्या हरिकृष्णा ऐसा कर सकेंगे ?
पढे यह लेख .