बार्सिलोना डायरी 2 :सिटजस- हरिकृष्णन -अनुज टॉप 10 में !
03/08/2019 -बार्सिलोना, स्पेन में सम्पन्न हुए प्रतिष्ठित 45वे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब रूस के ग्रांड मास्टर सेरगी वोलोकोव नें अपने नाम कर लिया । दरअसल पहले स्थान के लिए 7 अंक पर तीन खिलाड़ियों मे टाई अंक हुआ पर टाईब्रेक के आधार पर सेरेगी पहले स्थान पर रहे । दूसरे स्थान पर अजरबैजान के नामीग गुलिएव तो तीसरे स्थान, पर अमेरिका के स्टुअर्ट रावेन रहे। भारत के दो युवा खिलाड़ी हरीकृष्णा और अनुज श्रीवात्रि 6.5 अंक बनाकर सयुंक्त चौंथे तो टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः छठे और नौवे स्थान पर रहे । 2401 रेटिंग के हरीकृष्णन नें 2491 का प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग में 12.4 तो 2372 रेटिंग के अनुज नें अपनी रेटिंग में 9 अंक जोड़े । अनुज को अब इंटरनेशनल मास्टर बनने के लिए 19 रेटिंग अंको की आवश्यकता है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रतियोगिता में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी श्रीसवन एम अंतिम राउंड हारकर 21 वे स्थान पर रहे ।