गुजरात के कर्तव्य और केरल की फातिमा बनी नेशनल एमेच्यौर शतरंज चैम्पियन
25/08/2019 -भोपाल में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय एमेच्यौर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब पुरुष और महिला वर्ग में क्रमशः गुजरात के अनादकत कर्तव्य और केरल की फातिमा आब्दीन नें अपने नाम कर लिया । मध्य प्रदेश शतरंज संघ के द्वारा आयोजित और अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा अधिकृत इस चैंपियनशिप में भारत के लगभग सभी राज्यो से मिलाकर लगभग 160 खिलाड़ियों नें भाग लिया । 20 से 25 अगस्त तक हुई इस छह दिवसीय स्पर्धा का आयोजन भोपाल के आयोध्या नगर स्थित होट्ल कांता श्रवण पैलेस में किया गया । कुल 9 राउंड में 5 खिलाड़ी 8 अंक बनाने में सफल रहे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर कर्तव्य सबसे आगे निकल गए जबकि एयर फोर्स के श्रीकांत के. को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । समापन समारोह में सभी अतिथियों नें भोपाल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट 2019 के सर्कुलर का विमोचन भी किया पढे निकलेश जैन की यह रिपोर्ट