गोरयाचकिना को हरा जू वेंजून नें विश्व महिला शतरंज में बनाई बढ़त
आखिरकार विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में पहली जीत की खबर आ गयी है और अनुभवी मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें युवा चुनौती रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को लगातार तीन ड्रॉ के बाद चौंथे राउंड में पराजित करते हुए 2.5-1.5 से बढ़त बना ली है अब एक दिन विश्राम के बाद वह राउंड 5 और 6 खेलने उतरेंगी तो चीन में पहले पड़ाव के खत्म होने तक वह निश्चित तौर पर अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेंगी तो वही युवा गोरयाचकिना रूस में मैच पहुँचने के पहले हिसाब बराबर करना चाहेंगी और इसके साथ ही अवह यह भी तय हो गया है की आने वाले राउंड बेहद रोमांचक होंगे । पढे यह लेख
शंघाई ,चीन में विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में आखिरकार चौंथे राउंड में परिणाम जीत कार के तौर पर सामने आया और चीन की मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून नें प्रतियोगिता की पहली जीत दर्ज करते हुए 2.5-1.5 से बढ़त हासिल कर ली है । पहले तीन मैच में रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें सभी को प्रभावित किया और जीत के करीब ही पहुंची पर परिणाम ड्रॉ रहा पर जू वेंजून जैसे मौके के इंतजार में बैठी थी
सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राउंड 4 में स्लाव डिफेंस मे शुरुआत से दबाव बनाए रखा और एक समय तक दोनों खिलाड़ी एक और ड्रॉ की और बढ़ते नजर आ रहे थे और लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच खेल की 50 वीं चाल में जैसे ही वजीर के एंडगेम में गोरयाचकिना नें वजीर को खेल से बाहर करने का निर्णय लिया वह उनकी बड़ी भूल साबित हुई और जू नें अपने राजा की बेहतर स्थिति का फायदा उठाते हुए 63 चालों में मुक़ाबला अपने नाम कर लिया ।
यहाँ से निश्चित तौर पर गोरयाचकिना के लिए प्रतियोगिता बेहद चुनौतीपूर्ण बन गयी है और देखना होगा की क्या वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए वापसी कर पाएँगी ?
दर्शको के लिहाज से भी प्रतियोगिता में रोमांच बढ़ चुका है देखना होगा की अब आगे क्या होगा
प्रतियोगिता में कुल 12 राउंड खेले जाने है । इस प्रकार से बचे हुए 8 राउंड में ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है
देखे अब तक हुए सभी चारो मुक़ाबले