विश्व महिला शतरंज में गोरयाचकिना की शानदार वापसी
एक दर्शक के नाते जब विश्व शतरंज चैंपियनशिप देखते है तो आप इसी तरह का मुक़ाबला देखना चाहते है जो की फिलहाल महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चल रहा है ,सबसे पहले राउंड 4 में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जु वेंजून नें युवा चैलेंजर रूस की गोरयाचकिना को मात देते हुए बढ़त बनाई तो पांचवे राउंड में गोरयाचकिना नें वापसी करते हुए जीत दर्ज कर स्कोर एक बार फिर बराबर कर दिया अब देखना यह होगा की दो भागो में हो रही प्रतियोगिता में चीन में अंतिम छठा राउंड खेला जाएगा और इसके बाद प्रतियोगिता रूस में खेली जाएगी तो क्या विश्व चैम्पियन जू वेंजून एक बार फिर बढ़त हासिल कर पाएँगी । पढे यह लेख
विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में लगातार दूसरे मैच में जोरदार मुक़ाबला हुआ और जहां पिछले मैच में मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून नें रूस की युवा आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को पराजित करते हुए 2.5-1.5 से बढ़त हासिल कर ली थी आज पांचवे राउंड में गोरयाचकिना नें वापसी करते हुए ना सिर्फ मुक़ाबला जीतकर विश्व चैम्पियन बनने की अपनी उम्मीद कायम रखी बल्कि अब दबाव एक बार फिर जु वेंजून पर आ गया है ।
एक दिन के विश्राम के बाद आज हुए मुक़ाबले में गोरयाचकिना नें अपनी ओपनिंग की तैयारी से वेंजून को शुरुआत से ही परेशानी में डाले रखा । इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में खेल की 23 चाल में ही उन्होने बढ़त हासिल कर ली और अंततः सम्हालकर खेलते हुए 51 चालों में जीत दर्ज की ।
प्रतियोगिता के पहले छह राउंड चीन में तो बाद के छह रूस में खेले जाने है इस लिहाज से वेंजून अपने देश में कल अंतिम मुक़ाबला खेलने उतरेंगी ऐसे में दबाव उन पर होगा ।
देखे अभी तक खेले गए सभी मुक़ाबले