लिंडर एबी इंटरनेशनल - कार्लसन बने विजेता
01/06/2019 -लिंडर एबी इंटरनेशनल का आयोजन स्कॉटलैंड मे इस स्थान पर शतरंज की 500 साल बाद वापसी के तौर पर किया गया । दो दिवसीय यह प्रतियोगिता 6 राउंड के रैपिड टूर्नामेंट में खेली गयी । प्रतियोगिता में भारत के विश्वनाथन आनंद सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे तो मोजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन , चीन के डिंग लीरेन और रूस के सेरगी कार्यकिन जैसे तीन युवा भी इसका हिस्सा थे । प्रतियोगिता एक बार फिर मेगनस कार्लसन के नाम रही और उन्होने लगातार 5 वां इंटरनेशनल खिताब अपने नाम करते हुए अपनी शानदार लय को बरकरार रखा , खास तौर पर डिंग लीरेन के खिलाफ अंतिम मुक़ाबला बचा लेना सबसे खास रहा । प्रतियोगिता में चेसबेस सीईओ सागर शाह भी उपस्थित थे जिनकी वजह से हमें कुछ शानदार इंटरव्यू और विडियो भी देखने मिले । चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब पर दोनों ही दिन मैच का सीधा विश्लेषण किया गया । यह लेख ।