क्या कार्लसन सार्वकालिक महान खिलाड़ी है ?
02/05/2019 -क्या मेगनस कार्लसन के लिए अब 2900 का नंबर संभव है ? क्या मेगनस कार्लसन अपनी अब तक की सबसे शानदार शतरंज खेल रहे है ? क्या मेगनस कार्लसन अब तक के सबसे बेहतर शतरंज खिलाड़ी और विश्व चैम्पियन है ? क्या मेगनस कार्लसन के रहते किसी और का विश्व चैम्पियन बनना असंभव है ? ऐसे ना जाने कितने सवाल आपके और दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों के मन में गूंज रहा है । कारण साफ है ग्रेंके मास्टर्स का खिताब 1.5 अंक के अंतर से जीतने के बाद कार्लसन 2875 अंको पर जा पहुंचे है और वह जिस अंदाज में विश्व के +2700 के खिलाड़ियों को पराजित कर देते है उससे उनके बढ़े हुए स्तर का अंदाजा भी हो जाता है । उनके और विश्व नंबर 2 के बीच बढ़ता रेटिंग का फासला भी यही कहता है की कार्लसन को पीछे छोड़ना मुश्किल है नहीं नामुमकिन भी है ! पढे ग्रेंके मास्टर्स में उन्हे मिली यह जीत पर यह लेख ।