शमकीर मास्टर्स - ममेद्यारोव को हरा आनंद की वापसी
03/04/2019 -अजरबैजान के इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार वुगार गसिमोव की याद में आयोजित किए जाने वाले शमकीर मास्टर्स शतरंज का आगाज शमकीर सिटी अजरबैजान में हो गया । दुनिया से बेहतरीन सबसे दिग्गज खिलाड़ियों के बीच शुरू हुए इस मुक़ाबले में भारत के विश्वनाथन आनंद की मौजूदगी ही भारत के लिए उत्साह का कारण बन जाती है । खैर शुरुआत के तीन राउंड अब तक बेहद रोंचक साबित हुए है और प्रतियोगिता के बाकी के राउंड पर भी सबकी निगाहे लगी हुई है । आनंद के लिए पहले दो राउंड उतने अच्छे साबित नहीं हुए जब पहले राउंड में वह डेविड नवारा से जीत के करीब जाकर भी जीत नहीं सके और उन्हे ड्रॉ खेलना पड़ा तो कार्लसन के खिलाफ वह हाथी के एंडगेम में पराजित हो गए । पर तीसरे राउंड में जब वह एक और हार की ओर बढ़ रहे थे अपने जुझारू स्वभाव के दम पर ना सिर्फ उन्होने वापसी की बल्कि जीत के साथ प्रतियोगिता में जोरदार वापसी की । पढे पहले तीन राउंड का यह लेख