chessbase india logo

भारत के प्रग्गानंधा बने लंदन फीडे ओपन विजेता

by Niklesh Jain - 07/12/2019

भारत के आर प्रग्गानंधा नें अपने खेल जीवन में एक और उपलब्धि अपने नाम करते हुए लंदन चेस क्लासिक फीडे ओपन के इतिहास के सबसे युवा विजेता बन गए । दो दिन पहले ही वह दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे कम उम्र के 2600 रेटेड खिलाड़ी बने थे । अंतिम राउंड में हमवतन सहज ग्रोवर को सफ़ेद मोहरो से किंग्स इंडियन ओपनिंग खेलते हुए उन्होने आसानी से ड्रॉ पर रोक लिया ,उनके प्रतिद्वंदी औस्ट्रेलिया के अंटोन स्मिरनोव भी अंतिम मुक़ाबला नहीं जीत सके और सिर्फ आधा अंक जुटा सके और ऐसे में दोनों खिलाड़ी 7.5 अंको पर थे पर बेहतर टाईब्रेक के साथ 14 वर्षीय प्रग्गा पहले तो अंटोन दूसरे स्थान पर रहे । अरविंद को तीसरा ,सहज को सातवाँ स्थान हासिल हुआ तो वैशाली महिला वर्ग की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनी । पढे यह लेख  

भारत के प्रग्गानंधा बनें लंदन चेस क्लासिक फीडे ओपन विजेता !

एक बार फिर प्रग्गानंधा नें किया देश को गौरान्वित    | Photo: Lennart Ootes

आखिरकार भारत के नन्हें शतरंज सम्राट आर प्रग्गानंधा नें सबसे कम उम्र में 2600 का आंकड़ा छूने के 2 दिन बाद ही प्रतिष्ठित लंदन चेस क्लासिक फीडे ओपन का खिताब भी जीत लिया । अंतिम राउंड में प्रग्गानंधा और औस्ट्रेलिया के अंटोन स्मिरनोव दोनों 7 अंको पर सयुंक्त बढ़त पर खेल रहे थे ।

पूरी प्रतियोगिता में सहज बेहद सहज तरीके से खेले और 6.5 अंको के साथ सातवे स्थान पर रहे 

प्रग्गानंधा का मुक़ाबला अंतिम राउंड में हमवतन सहज ग्रोवर से था और दोनों के बीच किंग्स इंडियन में हुआ मुक़ाबला ड्रॉ रहा तो अंटोन बुल्गारिया के मार्टिन पेट्रोव से किसी तरह हारी बाजी बचाकर ड्रॉ करने में कामयाब रहे और इस प्रकार 7.5 अंको पर दोनों के बीच टाई हो गया पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर प्रग्गानंधा को विजेता घोषित किया गया तो अंटोन को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । प्रतियोगिता के बाद प्रग्गानंधा की लाइव रेटिंग 2601 पहुँच गयी है । 

अंटोन अंतिम राउंड जीतकर खिताब जीत सकते थे पर वह मुश्किल से खेल ड्रॉ कर सके 

प्रतियोगिता के टॉप सीड भारत के अरविंद चितांबरम 7 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे तो सहज ग्रोवर 6.5 अंक बनाकर सातवे स्थान पर रहे । 

अंतिम राउंड से पहले अरविंद अंटोन से बात करते हुए    | Photo: Lennart Ootes

प्रग्गानंधा की बहन और महिला ग्रांड मास्टर आर वैशाली नें भी भारत का नाम गौरन्वित किया । पहला राउंड हारकर शुरुआत करने वाली वैशाली नें गज़ब का साहस दिखाया और उन्हे प्रतियोगिता की सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ी का पुरूष्कार दिया गया । वह 6.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर 13 वे स्थान पर रही । 

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.SNo NameTypsexRtgClub/CityPts.
13GMPraggnanandhaa RU182586None7,5
4GMSmirnov AntonU182573None7,5
31GMAravindh Chithambaram Vr2605Gurukul7,0
2GMMoussard Jules2600Asnières7,0
5GMMaze Sebastien2541None7,0
24IMPercivaldi Martin2384Koegeskakklub7,0
77GMGrover Sahaj2508Port Elizabeth6,5
9IMPetrov Martin2497Maritza-Iztok Radnevo6,5
10GMGormally Daniel W24914ncl Blackthorne Russia6,5
15GMHebden Mark L24364ncl Guildford6,5
17IMKirk Ezra G24334ncl Cheddleton6,5
19GMCherniaev Alexander2428Wood Green6,5
25WGMVaishali RU18w2376None6,5
146GMFodor Tamas Jr2533Cheddleton6,0
8GMGordon Stephen J25053cs6,0
11IMSong Raymond2468None6,0
12GMFlear Glenn C2463Aix-En-Provence6,0
13GMArkell Keith C2445Cheddleton 4ncl6,0
16IMPert Richard G2436Brentwood6,0
18IMClarke Brandon Gi2431Wood Green6,0
20IMMerry Alan B2426Barbican6,0

 

लंदन की प्रसिद्ध भारतीय प्रशिक्षक अनुराधा बेनीवाल ,वर्षा संदीप और श्रीमति नागलक्ष्मी के साथ Photo: Pranav Vaidya

टूर्नामेंट खत्म हो चुका है पर भी ये तीन खिलाड़ी अपने खेल का विश्लेषण कर कुछ और सीखने को उत्सुक है    | Photo: Pranav Vaidya

प्रसिद्ध खिलाड़ी जान स्पीलमन साइमल खेलते हुए | Photo: Pranav Vaidya

उन्होने अपने सभी मुक़ाबले जीते पर सबसे ज्यादा  उन्हे मुसकिल में डाला भारत के राघव वैद्य ने Photo: Pranav Vaidya

देखे प्रतियोगिता के सभी मुक़ाबले और अगर आप चेसबेस अकाउंट के प्रीमियम मेम्बर है तो डाउनलोड भी कर सकते है 

 



Contact Us