हिमल गुसैन नें जीता सुनीता सिंह मेमोरियल फीडे रेटिंग
14/11/2019 -अखिल भारतीय शतरंज संघ और मध्य प्रदेश शतरंज संघ द्वारा अधिकृत आल इंदौर चेस एसोसिएशन द्वारा इंदौर के एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सुनीता सिंह एवं संजय कासलीवाल मेमोरियल ऑल इंडिया फीडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया गया । यह छठा ऐसा मौका था जब इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कई राज्यो से कुल 295 खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें से 156 खिलाड़ी फीडे रेटेड थे । टॉप सीड इंटरनेशनल मास्टर हिमल गुसैन नें पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल का परिचय देते हुए सभी आठ राउंड जीतकर 100 % रेकॉर्ड का साथ खिताब अपने नाम किया । छत्तीसगढ़ के रेल्वे के विनोद शर्मा 7 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर रहे जबकि तेलांगना की वुमेन फीडे मास्टर सहजश्री 7 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही । प्रतियोगिता में कुल 2,50,000 रुपेय के पुरुष्कार वितरित किए गए जिसमें विजेता का 30,000 ,उपविजेता को 21000 तो तीसरे स्थान पर 18000 रुपेय का पुरुष्कार दिया गया । पढे यह लेख