फीडे कैंडीडेट R6 - नेपोमनियाची नें तोड़ी चीन की दीवार
फीडे कैंडीडेट शतरंज प्रतियोगिता में राउंड 6 में भी इयान नेपोमनियाची का जलवा बरकरार रहा और उन्होने लगातार दूसरे मुक़ाबले में जीत दर्ज की । पिछले राउंड में चीन के वांग हाओ तो इस राउंड में उन्होने चीन के डिंग लीरेन को पराजित करते हुए चीन की दीवार को प्रतियोगिता के पहले चरण में तो तोड़ दिया है । राउंड 5 में उन्होने अपना प्यादा h6 पहुंचाकार मैच जीता था तो इस मैच में उनके खिलाफ डिंग लीरेन के h प्यादे नें दबाव बनाने की कोशिश की पर इस बार नेपोमनियाची नें इसका फायदा उठाते हुए बाजी अपने नाम कर ली । कल की हार के बाद वांग हाओ मेक्सिम लाग्रेव से बेहतर स्थिति के बाद ड्रॉ ही निकाल सके तो ग्रीसचुक और फबियानों नें भी अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला । सबसे लंबा मैच खेला अनीश गिरि नें अलेक्सींकों किरिल के खिलाफ ,मैराथन मुक़ाबला खेलने के परिणाम अनीश के लिए पहली जीत लेकर आया । पढे यह लेख
Photos - FIDE / Maria Emelianova and Lennart Ootes
जब फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट शुरू हुआ था तो कोई भी इयान नेपोमनियाची को प्रतियोगिता के दावेदार के तौर पर नहीं गिन रहा था पर लगभग आधे पड़ाव बीतने के बाद वह 1 अंक की बढ़त के साथ प्रतियोगिता में ना सिर्फ सबसे बेहतर लय में नजर आ रहे है बल्कि इस टूर्नामेंट के विजेता बनने की दौड़ में सबसे आगे है अब जरूरत है तो इस लय को बरकरार रखने की । अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होने अपनी लाइव रेटिंग भी 2788 पहुंचा दी है और विश्व नंबर 4 बन गए है ।
छठे राउंड में उनके सामने थे चीन के डिंग लीरेन जिन्हे लंबे समय से कैंडीडेट का दावेदार माना जाता रहा है पर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपोमनियाची डिंग के पुराने मैच से काफी कुछ सीखकर आए थे और राय लोपेज ओपनिंग में 16 वी चाल में Rb2 नयी चाल से उन्होने डिंग के वजीर की तरह बोर्ड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया ,जल्द ही उनके पास b फाइल पर एक आजाद प्यादा था पर जबाब में डिंग नें अपने h प्यादे को बढ़ते हुए दबाव बनाने की कोशिश की पर नेपोमनियाची के मजबूत डिफेंस के आगे डिंग की योजनाए कमजोर नजर आई और 40 चालों में उन्होने प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत दर्ज की ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
खैर जब आज मैच की उदघाटन करने अतिथि आए तो वह ...
हाथ मिलाने की जगह भारतीय अंदाज में नमस्कार करते नजर आए
एक और रोचक मुक़ाबला हुआ चीन के वांग हाओ और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के बीच जिसमें किसी तरह मेक्सिम मैच बचाने में कामयाब रहे । एक्स्चेंज गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए वांग ऊंट और घोड़े के एंडगेम में एक प्यादा ज्यादा होते हुए भी मैच जीतने से चूक गए
फबियानों करूआना और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के बीच मुक़ाबला अनिर्णीत रहा मैच में एक समय ग्रीसचुक तो एक समय फबियानों स्थिति मजबूत कर सकते थे पर ऐसा नहीं हुआ और राय लोपेज ओपनिंग में मैच ऊंट घोड़े के एंडगेम में ड्रॉ रहा
सबसे आखिरी तक मैच चला अनीश गिरि और आलेक्सींको किरिल का जहां इटेलिअन ओपनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए अनीश नें ओपनिंग के बाद से ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी । एक प्यादे की बढ़त के साथ अनीश नें घोड़े के एंडगेम में जाने का निश्चय किया ,कई बार ऐसा लगा की मुक़ाबला ड्रॉ हो जाएगा पर 98 चालों तक चले मुक़ाबले में जीत अनीश के खाते आई इस जीत के साथ ही उन्हे अपनी पहली जीत का स्वाद भी मिला
इस राउंड के बाद अब नेपोमनियाची 4.5 अंक , मेक्सिम 3.5 अंक , फबियानों ,ग्रीसचुक ,अनीश और वांग 3 अंक , तो डिंग और अलेक्सींको 2 अंक बनाकर खेल रहे है
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले