क्यूँ आनंद नहीं पहुंचे ग्रांड चेस टूर फ़ाइनल ?
27/11/2019 -भारत की शान विश्वनाथन आनंद ग्रांड चेस टूर के फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाये है और यह बात भारतीय शतरंज प्रेमियों को काफी अखर रही है और ऐसा हो भी क्यूँ ना आनंद को कौन वहाँ खेलते नहीं देखना चाहता था । खैर कल से हमें काफी सवाल आए है की हम इस बारे में जरा और जानकारी दे तो इस लेख में आपको पता लगेगा की आखिर ऐसा कैसे हो गया । दरअसल आनंद को टाटा स्टील इंडिया शतरंज टूर्नामेंट में सिर्फ छठा स्थान हासिल करना था और वह लंदन में होने वाले फ़ाइनल में पहुँच जाते । दरअसल आनंद प्रतियोगिता के 13 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले तक अच्छा खेल रहे थे और पहले पेंटाला हरिकृष्णा और फिर वेसली सो के उपर लगातार दो जीत दर्ज कर चुके थे और ऐसा लग रहा था की उनका ग्रांड चेस टूर का फ़ाइनल पहुँचना एकदम तय है पर उसके बाद अगले बचे 5 राउंड में आनंद सिर्फ 1 अंक बना सके और वह सातवाँ स्थान ही हासिल कर सके और इस दौड़ से बाहर हो गए । पढे यह लेख