क्लच इंटरनेशनल :कार्लसन-करूआना फ़ाइनल में
13/06/2020 -क्लच इंटरनेशनल शतरंज अपने अनोखे फॉर्मेट के कई पड़ाव पार करता हुआ अब फ़ाइनल की मंजिल पर जा पहुंचा है । मेगनस कार्लसन अपनी आदत के अनुसार फ़ाइनल मे बिना किसी खास परेशानी के पहुँच चुके है तो उनके सामने है उनकी पिछली विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देने वाले अमेरिका के फबियानों करूआना जो की सेमी फ़ाइनल के अंतिम छह मैच में अपने जादुई खेल से शानदार खेल दिखाते हुए फ़ाइनल में पहुंचे है । सेमी फ़ाइनल में कार्लसन के सामने अरोनियन कभी भी लड़ाई में नजर नहीं आए तो करूआना के सामने अच्छी बढ़त बनाने के बाद भी वेसली सो को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा । अब देखना यह है की अब तक के सबसे बड़ी पुरुष्कार राशि वाले इस मुक़ाबले को कौन जीतता है । पढे यह लेख