अन्ना उशेनिना बनी फीडे ऑनलाइन ग्रां प्री विजेता
29/06/2020 -उक्रेन की पूर्व विश्व चैम्पियन अन्ना उशेनिना नें अपने शानदार प्रदर्शन से रूस की गुनिना वलेंटीना को 7-4 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए विश्व फीडे महिला स्पीड शतरंज के प्रथम ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया है । आपको याद दिला दें की भारत की वैशाली को सेमी फ़ाइनल मे अन्ना से ही 5.5-4.5 की करीबी पराजय का सामना करना पड़ा था । फ़ाइनल मे गुनिना अन्ना के सामने कभी भी मुक़ाबले मे नजर नहीं आई और शुरुआत मे 5 राउंड के बाद 4-1 से पिछड़ने के बाद उन्होने लगातार दो जीत से स्कोर 4-3 तो किया पर उसके बाद लगातार तीन मुक़ाबले हारकर वह अन्ना के मुक़ाबले 7-3 पर रह गयी हालांकि अंतिम मुकाबला जीतकर उन्होने अंतर 7-4 कर लिया । पढे यह लेख