हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के हुए 25000 सब्सक्राइबर ,बने सदस्य !
28/05/2020 -हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल की शुरुआत हुई थी 17 अक्टूबर 2018 को और तब से लेकर आजतक 550 विडियो के साथ लगभग डेढ़ वर्ष के दौरान हम लगातार हिन्दी भाषा मे शतरंज के विडियो आप तक पहुंचाते आए है और आज आपके प्यार और सहयोग से चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 25000 पर पहुँच गयी है । इस दौरान जहां हमने प्रारम्भिक शतरंज पर विडियो बनाए तो साथ ही साथ विश्व शतरंज चैंपियनशिप ,फीडे कैंडीडेट ,टाटा स्टील जैसे सभी बड़े मुकाबलों के सीधे प्रसारण से लेकर महत्वपूर्ण मैच के विश्लेषण भी चैनल पर प्रस्तुत किए । बड़े खिलाड़ियों के इंटरव्यू ,ओपेनिंग ,एंडगेम और मिडिल गेम पर भी खास विडियो हमने प्रस्तुत किए । बीते दिनो कोरोना वायरस के पीड़ितों के सहयोग के लिए भी लगातार 21 दिन लाइव ट्रेनिंग का सीधा प्रसारण किया और सामाजिक सारोकर से भी खुद को जोडकर रखा । खैर दोस्तो इस लेख मे आपको मिलेंगे हमारे सबसे बेहतरीन विडियो और साथ ही अब आप मेम्बर के रूप मे भी जुड़कर कुछ खास सुविधाओं का फायदा उठा सकते है । पढे यह लेख