
यूरोपियन क्लब : विदित -हरीकृष्णा के शानदार खेल के मायने
13/10/2022 -भारतीय शतरंज इस समय अपने स्वर्णिम समय में प्रवेश कर चुका है । पिछले कई माह हमने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से चमकते देखे ,हमने देखा की किस तरह से गुकेश , अर्जुन , प्रज्ञानंधा और निहाल नें अपने खेल के प्रदर्शन का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया और कुछ समय के लिए विदित और हरीकृष्णा जैसे नाम पीछे छूटते से नजर आने लगे थे पर जैसा की उम्मीद थी प्रतिस्पर्धा बढ़ने का हमेशा फायदा होता है और कुछ दिन पहले खेले गए यूरोपियन क्लब कप शतरंज में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी में विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा नें अपने शानदार खेल से ना सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में धमाकेदार वापसी की और अपनी टीम नोवी बोर का विजेता बनाने में मुख्य भूमिका भी निभाई ! पढे यह लेख