
हिकारु नाकामुरा बने 960 विश्व शतरंज चैम्पियन
31/10/2022 -फटाफट शतरंज के बादशाह कहे जाने वाले यूनाइटेड स्टेटेस फॉर अमेरिका के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें अपने खेल जीवन का पहला विश्व खिताब जीत लिया है । उन्होने फिशर रैंडम विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में रूस के यान नेपोमिनयाची को पराजित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की । दोनों के बीच चार मुकाबलों का फाइनल खेला गया जिसमें एक जीत और एक हार का परिणाम दोनों के पक्ष में आने से स्कोर 2-2 से बराबरी पर था । ऐसे में विजेता का निर्णय अरमागोडेन टाईब्रेक के जरिये किया गया जिसमें नाकामुरा विजेता बनने में कामयाब रहे । विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया । और इस प्रकार नाकामुरा नें स्वर्ण , नेपोमिन्सी नें रजत और कार्लसन नें कांस्य पदक हासिल किया । पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर के दिमाग की उपज शतरंज के 960 फॉर्मेट में मोहरो को उनकी सामान्य स्थिति से हर मैच में शुरुआती स्थिति से ही बदल दिया जाता है । पढे यह लेख
Photo: David Llada and Lennart Ootes