अरविंद फिर बने रैपिड और ब्लिट्ज़ नेशनल चैम्पियन
01/05/2022 -भारतीय शतरंज जगत की सबसे खास बात यह है की दिन पर दिन भारत की हर राष्ट्रीय चैंपियनशिप कड़ी और रोमांचक होती जा रही है , ताजा खबर है राष्ट्रीय रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप से जो की कल नासिक में सम्पन्न हुई और इसमें एक बार फिर तामिलनाडु के ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम का दोहरा जलवा दिखा और उन्होने दोनों ही खिताब अपनी झोली में डाल लिए । अरविंद रैपिड में अपराजित रहे तो ब्लिट्ज में उन्हे सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा । रैपिड मे दीपन चक्रवर्ती दूसरे तो राहुल वीएस तीसरे स्थान पर रहे जबकि ब्लिट्ज़ में कार्तिक वेंकटरमन को दूसरा और मित्रभा गुहा को तीसरा स्थान हासिल हुआ । पढे यह लेख