क्लच शतरंज चैम्पियन शोडाउन : कार्लसन से होगी गुकेश की पहली भिड़ंत
27/10/2025 - अब से कुछ देर बाद भारत के वर्तमान विश्व शतरंज चैम्पियन डी गुकेश पाँच बार के पूर्व विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से रैपिड शतरंज में दो दो हाथ करते नजर आएंगे । टोटल विश्व चैंपियनशिप की घोषणा के बाद यह पहला मौका है जब गुकेश का सामना कार्लसन से होने वाला है । कार्लसन के अलावा गुकेश के सामने हिकारु नाकामुरा भी होंगे जिन्होने पिछले माह ही यूएसए के एक प्रदर्शनी खेल में गुकेश को मात देकर उनका राजा दर्शको में उछाल दिया था साथ ही गुकेश फबियानों करूआना से टकराएँगे जो निश्चित तौर पर उनके पसंदीदा प्रतिद्वंदी है । इस प्रतियोगिता में पहले दिन जीतने पर एक अंक , दूसरे दिन 2 अंक और तीसरे दिन 3 अंक मिलेंगे । पहले दिन सभी खिलाड़ी अपना अपना सीडिंग अंक चुनने के दौरान काले चश्मों में नजर आए । आज रात 10.30 बजे से मुक़ाबला देखने के जुड़े चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से । Photo: Lennart Ootes / Saint Louis Chess Club