सिंकिफील्ड कप शतरंज: प्रज्ञानन्दा ने बनाई संयुक्त बढ़त, जीत के बेहद करीब
26/08/2025 - ग्रांड चेस टूर के पाँचवें पड़ाव और अंतिम क्लासिकल प्रतियोगिता सिंकिफील्ड कप का छठा राउंड तो काफ़ी शांत रहा था जिसकी सभी बाज़ियों का अंत ड्रॉ में हुआ था, पर 7वां राउंड काफ़ी रोमांचक रहा और भारत के आर. प्रज्ञानन्दा ने काले मोहरों से सिसिलियन डिफ़ेन्स खेलते हुए अलीरेज़ा फिरोज़्ज़ा को मात दी। इसी जीत के साथ अब प्रज्ञानन्दा ने अमेरिकी फ़ैबियानो कारुआना के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बना ली है और अब अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे। अन्य निर्णायक मुक़ाबलों में वेस्ली सो ने सफ़ेद मोहरों से डी. गुकेश पर जीत हासिल की तो वहीं पोलैंड के जान क्रिज़्स्तोफ़ डूडा ने नोदिर्बेक अब्दुसत्तारोव को हराया। इस राउंड से पहले शीर्ष पर चल रहे कारुआना फ़ैबियानो की बाज़ी लेवोन अरोनियन से ड्रॉ रही और अंतिम मुक़ाबले में सैम सेवियन और मैक्सिम वाशिए लाग्राव ने ड्रॉ खेला। प्रतियोगिता का आठवां राउंड आज खेला जाएगा जिसमें प्रज्ञानन्दा की भिड़ंत वेस्ली सो से होगी। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: Lennart Ootes / Grand Chess Tour.