सिंकवेफील्ड कप R3&4: प्रज्ञानन्दा गुकेश से तो गुकेश अलीरेजा से जीतने से चूके
23/08/2024 -सैंट लुईस यूएसए के "द वर्ल्ड चैस हाल ऑफ फ़ेम "में चल रही ग्रांड चैस टूर की अंतिम प्रतियोगिता सिंकवेफील्ड कप के चार राउंड खेले जा चुके है और अब तक खेले गए 20 मुकाबलों में से सिर्फ 4 ही परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए है ,हालांकि पिछले दोनों राउंड में कई शानदार और रोमांचक मुक़ाबले खेले गए है ,तीसरे राउंड में जब गुकेश का सामना प्रज्ञानन्दा से हुआ तो सभी की नजरे इस मुक़ाबले पर थी ,इस मैच में प्रज्ञानन्दा जीत के बेहद करीब जाकर भी आधा अंक ही हासिल कर सके और गुकेश नें शानदार बचाव किया तो चौंथे राउंड में गुकेश अलीरेजा के खिलाफ जीती लग रही बाजी अपने पक्ष में नहीं कर सके ,फिलहाल चार राउंड के बाद वेसली सो और अलीरेजा 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है जबकि गुकेश और प्रज्ञानन्दा समेत कुल छह खिलाड़ी 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । पढे यह लेख Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour