आदित्य मित्तल बने भारत के 77वे ग्रांड मास्टर
06/12/2022 -1997 में मुंबई से आने वाले प्रवीण थिप्से विश्वनाथन आनंद और दिव्येंदु बरुआ के बाद भारत के तीसरे ग्रांड मास्टर बने थे पर तब से देश की आर्थिक राजधानी में आयोजन तो बहुत बड़े हुए पर दूसरा ग्रांड मास्टर मिला 25 साल बाद । मुंबई के 16 वर्षीय आदित्य मित्तल देश के 77वे शतरंज ग्रांड मास्टर बने गए है । स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज के छठे राउंड में स्पेन के शीर्ष खिलाड़ी वाजेहो पोन्स को ड्रॉ पर रोकते हुए उन्होने ग्रांड मास्टर बनने के लिए आवश्यक 2500 फीडे अंक हासिल कर लिए । इससे पहले वह तीन ग्रांड नार्म की औपचारिकता पहले ही पूरी कर चुके थे । फिलहाल आदित्य लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज में 4 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । पढे यह लेख