
विश्व चैंपियनशिप : R13 : अब अंतिम राउंड पर सब निर्भर
28/04/2023 -कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 का विजेता कौन होगा , 17वां विश्व चैम्पियन कौन होगा इस बात का जबाब अभी भी नहीं मिला है तो सब कुछ अब अंतिम राउंड के परिणाम पर निर्भर करेगा । 11 राउंड तक एक अंक की बढ़त पर चल रहे रूस के यान नेपोमनिशी नें नाटकीय अंदाज में 12वे राउंड में बेहतर स्थिति के बाद भी अपनी बढ़त को खो दिया था और चीन के डिंग लीरेन नें प्रतियोगिता में तीसरी बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की थी , अब 13वें राउंड में बाजी बेनतीजा रहने के बाद अंतिम राउंड में डिंग सफ़ेद मोहरो से खेलेंगे तो जो भी अंतिम राउंड जीतेगा वह 7.5 अंको के साथ विश्व विजेता बन जाएगा जबकि ड्रॉ रहने की स्थिति में टाईब्रेक के जरिये विश्व विजेता का निर्णय होगा । पढे यह लेख Photo : Anna Shtourman Photo: Stev Bonhage