कार्लसन नें जीता चौंथा विश्व रैपिड शतरंज खिताब
29/12/2022 -मौजूदा विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर ,2014 , 2015 और 2019 मे किया हुआ कारनामा दोहराते हुए विश्व रैपिड का खिताब अपने नाम कर लिया है ,कार्लसन 13 राउंड के समापन के बाद 10 अंक बनाने वाले अकेले खिलाड़ी रहे और एक बार फिर विश्व विजेता का खिताब उन्होने हासिल कर लिया , इस पूरे टूर्नामेंट मे वह बेहतरीन खेले और सिर्फ एक मुक़ाबला हारे । जर्मनी के विन्सेंट केमर 9.5 अंक बनाकर दूसरे तो यूएसए के फबियानों करूआना तीसरे स्थान पर रहे । 9 अंक बनाकर भारत के अर्जुन एरिगासी पांचवे स्थान पर रहे , वैसे अर्जुन के लिए अंतिम दिन भी ग्रीसचुक और ममेद्यारोव जैसे दिग्गजों से जीत और नेपोमिन्सी से ड्रॉ लेकर आया पर वह पदक से चूक गए । पढे यह लेख