
विश्व चैंपियनशिप R 2:डिंग की करारी हार, नेपो को बढ़त
10/04/2023 -विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के दूसरे राउंड में ही फीडे ( रूस ) के यान नेपोमनिशी नें पहली जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली है , यूं तो विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती दौर में ही परिणाम सामने आ जाए यह सामान्य घटना नहीं है पर अब तक डिंग लीरेन टूर्नामेंट में सामान्य नजर नहीं आए है ,पहले दोनों दिन प्रेस कोन्फ्रेंस में उनकी शारीरिक भाषा और विचारो से साफ है की वह इस विश्व चैंपियनशिप में फिलहाल बेहद दबाव में है और उन्हे जल्द ही इससे बाहर निकलना होगा अन्यथा नेपोमनिशी को विश्व चैम्पियन बनने से वह नहीं रोक पाएंगे , दूसरे दिन डिंग नें नेपो को ओपनिंग में चौंकाने की कोशिश की जिसमें वह खुद उलझ कर मजह 26 चालों में मुक़ाबला हार गए । पढे यह लेख ....Photo : Stev Bonhage