एयरथिंग्स मास्टर्स : कार्लसन और नाकामुरा में होगा ग्रांड फाइनल
10/02/2023 -चैम्पियन चैस टूर 2022 के पहले पड़ाव एयरथिंग्स मास्टर्स का विजेता आज मिल जाएगा । नए फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में नाकामुरा से एक बार फ़ाइनल जीत चुके कार्लसन को खिताब जीतने के लिए आज एक बार फिर खुद को साबित करना होगा और नाकामुरा को मात देनी होगी , वही नाकामुरा के पास इस बार जीतने का बढ़िया मौका होगा । इससे पहले कल खेले गए लुजर्स सेमी फाइनल में भारत के अर्जुन एरिगासी को यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी वेसली सो से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद हुए लुजर्स फाइनल में वेसली सो को नाकामुरा नें रोमांचक टाईब्रेक मे पराजित करते हुए ग्रांड फाइनल का दूसरा दरवाजा खोल दिया । पढे यह लेख