chessbase india logo

क़तर मास्टर्स R7 : कार्तिकेयन नें किया कमाल कार्लसन को हराया

by Niklesh Jain - 19/10/2023

कल कतर मास्टर्स 2023 एक ऐसे परिणाम का गवाह बना जो अमूमन देखने को नहीं मिलता है , एक दशक से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन को एक टूर्नामेंट में दूसरी बार हारते हुए देखना सामान्य घटना नहीं थी , कार्लसन को इस दूसरी बार हार का स्वाद चखाया भारत के मुरली कार्तिकेयन नें , दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन रहे मुरली नें ना सिर्फ अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की बल्कि कार्लसन के विश्व नंबर 1 बनने के बाद उन्हे मात देने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए । सात राउंड के बाद भारत के अर्जुन एरिगासी, एसएल नारायनन और मुरली कार्तिकेयन सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । डी गुकेश को भी टूर्नामेंट में कल दूसरी हार का सामना करना पड़ा , गुकेश की पिछले तीन मैच में यह दूसरी हार रही । पढे यह लेख फोटो आदित्य सुर रॉय  

क़तर मास्टर्स शतरंज – कार्लसन की दूसरी हार , भारत के मुरली नें किया कमाल 

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट मेँ से एक क़तर मास्टर्स 2023 के सातवे राउंड में एक बार फिर पूर्व विश्व चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को हार का सामना करना पड़ा है । किसी एक टूर्नामेंट में कार्लसन का दूसरा मैच हारना अपने आप में एक बड़ा उलटफेर है और इस बार ये उलटफेर किया है

भारत के दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन मुरली कार्तिकेयन नें , बड़ी बात यह है की क्लासिकल शतरंज में इससे पहले कार्लसन के विश्व नंबर 1 रहते हुए उन्हे हराने वाले सिर्फ विश्वनाथन आनंद अकेले भारतीय थे और अब मुरली नें काले मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग में यह कारनामा किया है ।

भारत के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश को भी टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और उन्हे रूस के डेविड परावयन नें पराजित किया ।

अन्य खास मुक़ाबले में ईरान के परहम मघसूदलू से यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें , उज्बेकिस्तान के याकूब्बोएव नोदिरबेक नें भारत के अर्जुन एरिगासी से

तो भारत के एसएल नारायनन नें उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव से बाजी ड्रॉ खेली ।

अब राउंड 7 के बाद नारायनन , अर्जुन , सिंदारोव , डेविड ,मुरली और नोदिरबेक 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

Rank after Round 7

Rk.SNo NameTypsexGrFEDRtgIPts. TB1  TB2 
113
GMNarayanan.S.L,IND26515,502836
212
GMSindarov, JavokhirU20UZB26585,502805
36
GMErigaisi, ArjunU20IND27125,502784
423
GMParavyan, DavidFID25995,502782
520
GMKarthikeyan, MuraliIND26115,502775
619
GMYakubboev, NodirbekUZB26165,502763
72
GMNakamura, HikaruUSA2780502730
87
GMMaghsoodloo, ParhamIRI2707502711
93
GMGiri, AnishNED2760502689
105
GMAbdusattorov, NodirbekU20UZB2716502671
1131
GMShimanov, AleksandrFID2566502664
1222
GMVakhidov, JakhongirUZB2607502643
1335
GMKaidanov, GregoryUSA2554502638
1424
GMSethuraman, S.P.IND2598502624
1511
GMOparin, GrigoriyUSA2681502610
18
GMPuranik, AbhimanyuIND2618502610
1727
GMPranav, VU20IND2579502606



Contact Us