अब टाईब्रेक से मिलेगा विश्व कप शतरंज का विजेता
23/08/2023 -भारत का चंद्रयान 3 अब चंद्रमा में पहुँच चुका है और अब उसके अंदर से प्रज्ञान रोवर के बाहर आने का इंतजार है ,ठीक उसी तरह शतरंज विश्व कप के फाइनल में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को टाईब्रेक खेलने पर विवश कर दिया है और हर भारतीय शतरंज प्रेमी को प्रज्ञानन्दा के विश्व कप विजेता बनने का इंतजार है । प्रज्ञानन्दा नें आज दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले में काले मोहरो से खेलते हुए कार्लसन की टू नाइट्स ओपनिंग में बड़ी ही आसानी से बराबरी हासिल कर ली और चालों के बाद बाज़ी ड्रॉ रही , अब देखना ये है की जब ये दोनों खिलाड़ी टाईब्रेक में टक्कर लेंगे तो क्या प्रज्ञानन्दा अपनी वही लय बरकरार रखते हुए कार्लसन को मात दे पाएंगे जिसके चलते उन्होने नाकामुरा और करूआना जैसे बड़े नामों को पराजित किया है । पढे यह लेख ,देखे मुक़ाबले । Photo : Maria Emelianova Chesscom / Fide / Shahid Ahmadm?

