रेकेवेक ओपन में तीसरे स्थान पर रहे अभिजीत गुप्ता
05/04/2023 -प्रतिष्ठित रेकेवेक इंटरनेशनल शतरंज के 38वें संस्करण का खिताब स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें जीत लिया है जबकि भारत के अभिजीत गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे है । रेकेवेक ओपन इंटरनेशनल शतरंज की शुरुआत 1964 में हुई थी और तब यह एक राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के तौर पर आयोजित हुआ था जिसे मिखाइल ताल नें जीता था अब यह एक वार्षिक शतरंज टूर्नामेंट है जो आइसलैंड की राजधानी रेकेवेक में आयोजित होता है और अब स्विस प्रणाली के साथ खेला जाता है, जबकि 1964 से 1980 तक और 1992 में यह एक राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट था। प्रतियोगिता में भारत से कुल 19 खिलाड़ियों नें भाग लिया था ।