गुजरात इंटरनेशनल: रोजूम इवान, सप्तऋषि संयुक्त बढ़त पर
26/09/2019 -अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और गुजरात स्पोर्ट्स चेस एसोसिएशन के आयोजन में अहमदाबाद के कर्नावती क्लब में 22 सितंबर से सेकेण्ड गुजरात इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन चेस टूर्नामेण्ट का शानदार आगाज हो चुका है। प्रतियोगिता कुल तीन कैटेगरी ए, बी, सी, वर्गों में हो रही है। जिसमें कुल 900 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। सभी वर्गो में दस राउण्ड के मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का ए कैटेगरी अपने आधे से अधिक पड़ाव को पार कर चुका है। छह राउण्ड की समाप्ति के बाद टॉप सीटेड रुस के ग्रांडमास्टर इवान रोजूम और भारतीय ग्रांडमास्टर सप्तऋषि रॉय ने अपना कोई भी मैच नहीं गंवाते हुए 5.5 अंक बनाकर अंकतालिका में संयुक्त रूप से टॉप पर बने हुए है। पढ़े नितेश श्रीवास्तव रिपोर्ट