भारत के प्रग्गानंधा नें रचा इतिहास बने विश्व यूथ विजेता !
13/10/2019 -मुंबई में सम्पन्न हुई विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भारत नें तो सर्वाधिक 7 पदक हासिल करते हुए अपना दबदबा दिखाया पर असल में भारत की शान बढ़ाई नन्हें प्रग्गानंधा नें जिन्होने 14 वर्ष की छोटी सी आयु में विश्व अंडर 18 का खिताब अपने नाम कर लिया । इससे पहले 2013 में उन्होने विश्व अंडर 8 तो 2015 में विश्व अंडर 10 का खिताब जीता था । इस लिहाज से देखे तो उन्होने महज 4 वर्ष के अंतराल में अपने खेल में और बड़ी छलांग लगाई है जो भविष्य में उनके विश्व शतरंज चैम्पियन बनने की उम्मीद भी जगाती है । भारत को अन्य किसी वर्ग में स्वर्ण तो हासिल नहीं हुआ पर तीन रजत और तीन कांस्य के साथ भारतीय प्रतिभाओं नें दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया । रूस नें सर्वाधिक तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए । आपको बता दे की भारत में विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप आयोजित होने का यह पहला मौका था और दुनिया भर के 64 देशो के 462 खिलाड़ियों नें इसमें प्रतिभागिता कर इसे बेहद खास बनाया । पढे यह लेख अमृता मोकल की शानदार तस्वीरों और सागर शाह के विडियो के साथ ।