तेपे सिगमन 2024 : लगातार तीसरी बार खेलेंगे अर्जुन
14/03/2024 -भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी भले है फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने से चूक गए हो पर वह अपने लगातार शानदार खेल से अपनी फीडे रेटिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे है और इसी के चलते उन्हे कई बड़े टूर्नामेंट में लगातार शामिल होने का मौका भी मिल रहा है । बीते दिनो सम्पन्न हुए शेनज़ेन मास्टर्स में अपने शानदार खेल के चलते अर्जुन नें लाइव रेटिंग में 2753 अंक हासिल करते हुए भारत के नंबर एक खिलाड़ी बनने के साथ ही दुनिया के नंबर 10 खिलाड़ी बनने का कारनामा किया था । अब अर्जुन अगले माह होने जा रहे 29वे तेपे सिगमन शतरंज टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , जर्मनी के विन्सेंट केमर समेत वर्तमान विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून जैसे खिलाड़ियों से लोहा लेते नजर आएंगे । पढे यह लेख , फोटो : फीडे