
कैंडिडैट से चूकने पर हुई थी गहरी निराशा :अर्जुन एरीगैसी
22/06/2024 -वैसे तो इस साल हुए फीडे कैंडिडैट में तीन भारतीय खिलाड़ियों का चयनित होना अपने आप में एक बड़ी घटना थी पर हर किसी के मन में एक दुख जरूर था की अर्जुन एरीगैसी भी कैंडिडैट के कई बार नजदीक पहुँच कर भी इसमें जगह नहीं बना पाये थे , खैर अर्जुन नें इस असफलता से खुद को कुछ यूं प्रेरित किया की आज अर्जुन देश के नंबर एक और वर्तमान में दुनिया के चार नंबर के खिलाड़ी बन गए है । अर्जुन नें चेसबेस इंडिया हिन्दी प्रमुख निकलेश जैन से एक खास बातचीत की । अर्जुन एरिगैसी ने फीडे कैंडिडेट्स से चूकने और भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा की, इस विशेष साक्षात्कार में भारत के उभरते हुए शतरंज सितारे अर्जुन एरिगैसी ने हालिया प्रदर्शन, भविष्य के लक्ष्य और आगामी टूर्नामेंट्स के बारे में चर्चा की। वर्तमान में विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज एरिगैसी ने अपनी शतरंज यात्रा की चुनौतियों और सफलताओं के बारे में खुलकर बात की, जिसमें फीडे कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई न कर पाने की निराशा और एक दिन विश्व चैंपियन बनने की उनकी महत्वाकांक्षाएँ शामिल हैं। पढे पूरा साक्षात्कार