ग्रांड फाइनल : कार्लसन की वापसी स्कोर किया बराबर
16/08/2020 -अगर आप दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ी से जीतना चाह रहे है और बढ़त बनाने के बाद सफ़ेद मोहरो से अति रक्षात्मक हो जाते है तो यह जीतने की सही रणनीति नहीं कही जाती । यकीनन अगर कल नाकामुरा नें कार्लसन को पराजित कर दिया होता तो हम इस बारे मे बात नहीं कर रहे होते पर उनकी हार नें निश्चित तौर पर उनकी रणनीति पर सवाल उठा दिये । पहला रैपिड मैच काले मोहरो से जीतने के बाद नाकामुरा नें दो बार सफ़ेद मोहरो से सिर्फ 14 चालों मे ही ड्रॉ खेला जबकि तीसरे राउंड मे कार्लसन नें जीत दर्ज की और 2--2 के स्कोर से दोनों नें टाईब्रेक मे प्रवेश कर लिया और यही से कार्लसन का पडला भारी हो गया और उन्हे वापसी का मौका मिल गया । पहला टाईब्रेक तो बेनतीजा रहा पर दूसरे टाईब्रेक मे आखिरकार गलती नाकामुरा से हुई और कार्लसन नें जीत दर्ज कर हिसाब बराबर कर दिया । पढे यह लेख