आनंद विदित हरिकृष्णा :भारतीय शतरंज त्रिमूर्ति
01/09/2020 -भारतीय टीम की ओलंपियाड स्वर्ण पदक जीतने की सफलता मे एक सबसे खास बात जो उभरकर सामने आई वो है टीम के अंदर खिलाड़ियों के बीच शानदार माहौल ,टीम मे आपस मे एक खुलापन था और जहां सीनियर खिलाड़ी जूनियर खिलाड़ियों को बेहद सहयोग कर रहे थे और उनका आत्मविश्वास बढ़ा रहे थे तो जूनियर खिलाड़ी सीनियर का सम्मान करते हुए अपनी ज़िम्मेदारी भी निभा रहे थे । पुरुष वर्ग मे वैसे तो चार खिलाड़ी थे पर हम चर्चा कर रहे है भारतीय टीम की त्रिमूर्ति की ,हिन्दी अखबार पंजाब केसरी मे आज इन पर एक लेख प्रकाशित किए । आइये पढे यह लेख