टाटा स्टील R9 : ममेद्यारोव को हरा कार्लसन नें बनाई बढ़त ,अर्जुन बने भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी
26/01/2022 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 9वे राउंड मे उनके साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव को सिर्फ 27 चालों मे पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है और ऐसे मे जब सिर्फ चार राउंड बचे हुए है देखना होगा की अब कौन कार्लसन के सामने चुनौती पेश करता है ,अनीश गिरि नें भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और दूसरा स्थान हासिल कर लिया है जबकि विदित नें रिचर्ड रापोर्ट से ड्रॉ खेलते हुए खुद को ख़िताबी दौड़ मे बनाए रखा है ।वहीं चैलेंजर वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी नें चीन की जू जिनेर को पराजित करते हुए 2अंको के अंतर से एकल बढ़त हासिल कर ली और साथ ही लाइव रेटिंग मे वह अब भारत के नंबर 4 खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख