हिकारु नाकामुरा बने बर्लिन फीडे ग्रां प्री 2022 के विजेता
18/02/2022 -822 दिन तक क्लासिकल शतरंज से दूर रहने के बाद यूएसए के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें बर्लिन मे सम्पन्न हुई फीडे ग्रां प्री शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने हमवतन लेवोन अरोनियन को रैपिड टाईब्रेक में 2-0 से मात देकर पहला स्थान हासिल कर लिया और अगले फीडे कैंडीडेट मे बचे हुए स्थान के लिए अपनी पकड़ मजबूत कर ली है । नाकामुरा नें ख़िताबी जीत के बाद कहा "2 साल पहले और अब में बड़ा अंतर यह है की अब मैं खराब स्थिति मिलने पर घबराता नहीं हूँ बल्कि बेहतर चालें खोजने की कोशिश करता हूँ " । नाकामुरा नें इस जीत से 13 ग्रां प्री अंक तो उपविजेता रहे अरोनियन नें 10 ग्रां प्री अंक हासिल किए । पढे यह लेख