फीडे महिला कैंडिडैट :एना की जीत से बदले समीकरण ,अब हम्पी को टाईब्रेक में जीतना होगा
पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी की महिला फीडे कैंडिडैट के सेमी फाइनल में पहुँचने की आसान लग रही राह अब टाईब्रेक पर निर्भर हो गयी है क्यूंकी उनकी प्रतिद्वंदी उक्रेन की दिग्गज खिलाड़ी एना मुजयचूक नें अंतिम और चौंथे क्वाटर फाइनल क्लासिकल मुक़ाबले में करो या मरो की स्थिति में जीत दर्ज करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है । चौंथे राउंड के शुरू होने के पहले 1 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कोनेरु 2-1 से आगे चल रही थी और काले मोहरो से अंतिम राउंड में उन्हे सिर्फ आधा अंक की जरूरत थी पर एना मुजयचूक नें सफ़ेद मोहरो से हम्पी की पेट्रोफ डिफेंस के खिलाफ एक बार फिर बेहद आक्रामक रुख से खेल खेला और 58 चालों में एतिहासिक वापसी कर ली । अब रैपिड ब्लिट्ज़ टाईब्रेक के माध्यम से जीतने वाली खिलाड़ी सेमी फाइनल में चीन की लेई टिंगजे से मुक़ाबला खेलेगी । पढे यह लेख Photo: FIDE/Michal Walusza
फीडे महिला कैंडिडैट– एना की वापसी ,कोनेरु हारी अब टाईब्रेक से होगा निर्णय
फीडे महिला कैंडिडैट टूर्नामेंट के पूल ए में भारत की शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी उक्रेन की एना मुजयचूक के खिलाफ क्वाटर फाइनल के चौंथे मुक़ाबले मे एक रोमांचक मुक़ाबला हार गयी और इसके साथ ही दोनों के बीच चार क्लासिकल मुकाबलों के बाद स्कोर 2-2 हो गया है । ऐसे में अब विजेता का फैसला टाईब्रेक के माध्यम से होगा
और जीतने वाली खिलाड़ी सेमी फाइनल में चीन की ग्रांड मास्टर लेई टिंगजे से मुक़ाबला खेलेगी जिन्होने उक्रेन की ग्रांड मास्टर मारिया मुजयचुक के खिलाफ लगातार तीसरी बाजी ड्रॉ खेली और 2.5-1.5 क्वाटर फाइनल जीतकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली ।
काले मोहरो से खेल रही हम्पी के सामने मुक़ाबले को कम से कम ड्रॉ रखने की चुनौती थी और उन्होने एक बार फिर पेट्रोफ डिफेंस का चुनाव किया जिस पर एना नें शुरुआत से ही हम्पी के राजा की ओर आक्रामक रुख अख़्तियार कर लिया ,हालांकि खेल की 40 वीं चाल में हम्पी के पास हाथी की अच्छी चाल से मैच को बचाने का एक मौका था पर यहाँ उनसे चूक हो गयी और एना नें 58 चालों में बजाई जीत ली । अब टाईब्रेक में दोनों के बीच पहले दो रैपिड परिणाम ना आने पर दो ब्लिट्ज़ और फिर भी परिणाम ना आने पर अरमागोडेन के माध्यम से विजेता का फैसला किया जाएगा ।
देखे अंतिम क्लासिकल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण और विश्लेषण
It's always difficult to find the best move when you are about to enter a second time control, Anna Vs Koneru, when both missed the best on move 40, Black to play save the game , @FIDE_chess @WomenChessFIDE pic.twitter.com/1Y5SLfyoHt
— Niklesh Jain (@nikchess) October 30, 2022
क्या आप यहाँ हम्पी की और से बेहतर चाल खोज सकते है ?