chessbase india logo

शारजाह मास्टर्स - इनारकेव -विजेता निहाल को 13 वां स्थान

by Niklesh Jain - 02/04/2019

एक बेहतरीन आयोजन अपने विजेता को पाने के साथ ही सम्पन्न हो गया । शारजाह मास्टर्स शतरंज 2019 का भव्य समापन हो गया और वर्ष 2020 की तैयारियां भी आरंभ हो गयी । रूस के इनारकेव विजेता बनकर उभरे तो चीन के हाओ वांग दूसरे स्थान पर रहे ।  भारत के लिए किसी भी खिलाड़ी का शीर्ष 12 में ना आना थोड़ा दुखद रहा पर वही आदित्य मित्तल , मृदुल देहानकर और एच सुब्रमण्यम नें क्रमशः अंडर 14 , अंडर 12 और महिला वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिताब अपने नाम करते हुए भारत का सम्मान बढ़ाया । निहाल सरीन और स्टेनी जीए टाईब्रेक के कारण भले शीर्ष में आने से चूक गए पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा कहा जा सकता है । पर कुल मिलाकर सबसे बड़े भारतीय दल में जहां कई नन्हें खिलाड़ियों नें बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कई बड़े सितारे जैसे सूर्या शेखर गांगुली और अभिजीत गुप्ता लय में नजर नहीं आए ।  

शारजाह , यूएई   में 31 देशो के 178 खिलाड़ियों  के बीच  दुनिया के सबसे विशाल शतरंज क्लब में एशिया के सबसे मजबूत प्रतियोगिताओं में से एक शारजाह मास्टर्स इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप  का खिताब बेहतर टाईब्रेक के आधार पर रूस के इनारकेव एर्नेस्टो नें जीत लिया ।

अंतिम राउंड मे दोनों रूसी दिग्गज अपना दमखम लगाते नजर आए मैच ड्रॉ रहा तो विजेता बने पूरी प्रतियोगिता में बढ़त बनाए रखने वाले इनारकेव एर्नेस्टो 

अंतिम राउंड में उन्होने हमवतन मेक्सिम मलखटकोव से मुक़ाबला ड्रॉ खेला प्रतियोगिता मे अपराजित रहे और 5 जीत 4 ड्रॉ के साथ 7 अंक बनाने में कामयाब रहे लेकिन उनके खिताब जीतने में मुख्य भूमिका अदा की टाईब्रेक के बेहतर अंको नें क्यूंकी अंतिम राउंड के परिणाम के बाद सात खिलाड़ी 7 अंको पर पहुँच गए ..

सात पे सात ! जी हाँ इसी से आप इस प्रतियोगिता के स्तर का अंदाजा लगा सकते है 
इस विडियो में हमने शारजाह मास्टर्स के पूरे सफर को शामिल किया है देखे और महसूस करे इस पूरे वातावरण को और सबस्क्राइब करे हमारे चैनल को 

वांग हाओ एक राउंड पहले तक टाईब्रेकर में आगे नजर आ रहे थे पर अंतिम परिणाम आते ही वह दूसरे स्थान पर ही आ सके । 2017 के विजेता वांग के लिए शारजाह मास्टर्स अच्छा साबित होता आया है और वह आगे भी यहाँ आने के लिए तैयार है 

और ऐसे में टाईब्रेक के आधार पर इनारकेव पहले तो चीन के वांग हाओ दूसरे स्थान पर रहे 
उक्रेन के यूरी क्रायोरुचको तीसरे स्थान पर आने में कामयाब रहे 

,ईरान के फिरौजा अलीरेजा ,रूस के मेक्सिम मलखटकोव , उज्बेकिस्तान के याकूब्बेव नोदिरबेक और अर्जेन्टीना के सांद्रो मारेको क्रमशः दूसरे से सातवे स्थान तक रहे । 6.5 अंको पर ईरान के परहम मघसूदलू ,जावोखीर सिंदारोव ,और रूस के सुजान सुजुगीरोव क्रमशः आठवे से दसवे स्थान पर रहे । 

कोई भारतीय नहीं रहा शीर्ष 10 में - संभवतः शारजाह मास्टर्स में यह पहला मौका था जब कोई भी भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 10 में जगह नहीं बना सका खराब टाईब्रेक की बजह से 6.5 अंको के साथ निहाल सरीन 13वे स्थान पर रहे पर भारत के इस युवा खिलाड़ी नें अपनी रेटिंग में तकरीबन 9 अंको की बढ़त के साथ 2600 रेटिंग की तरफ बढ़ गए है । 

फेडोसीव के खिलाफ निहाल की बाजी वाकई उनके खेल के स्तर को दिखाने वाली रही और यह खिलाड़ी अब बहुत आगे जाने वाले है 

जीए स्टेनी 14 वे स्थान पर रहे और उन्होने भी बेहद संतुलित खेलते हुए अपनी रेटिंग में 13 अंको की बढ़त के साथ भारत की ओर से दूसरे सबसे बेहतर खिलाड़ी रहे 

जबकि 6 अंको के साथ दीपन चक्रवर्ती 19 वे स्थान पर रहे । 


सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी समेत आयु वर्ग पुरूष्कार भारत को शारजाह में भारत के लिए अच्छी खबर यह रही की भारत के प्रतिभाशाली नन्हें खिलाड़ियों नें देश का सम्मान बढ़ाया । 5.5 अंको के साथ मृदुल देहांकर को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब मिला ।

चेसबेस इंडिया के टूर में गयी मृदुल नें अपनी रेटिंग में 50 अंको की बढ़त दर्ज की और उन्होने अंतिम राउंड में जी आकाश जैसे मजबूत खिलाड़ी को पराजित किया 

अंडर 12 वर्ग में भारत के एच सुब्रमण्यम नें खिताब अपने नाम किया और अपनी रेटिंग में 29 अंको की बढ़त दर्ज की 

अंडर 14 वर्ग में आदित्य मित्तल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूष्कार मिला ,दरअसल सही मायनों में आदित्य भारतीय दल के सबसे बड़े प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे अंतिम दो राउंड में उन्हे ग्रांड मास्टर नार्म के लिए सिर्फ 1 अंक की जरूरत थी पर भले इस बार ऐसा ना हो सका पर आगे वह और बेहतर करेंगे यह बात तो तय है । 2454 रेटिंग वाले आदित्य ने अपनी रेटिंग में 14 अंक और जोड़ लिए है और धीरे धीरे वह 2500 की ओर जाते दिखाई दे रहे है । 

 

चेसबेस इंडिया की टीम अपने पहले पड़ाव मे मिले सफलता असफलता से सीखकर और आगे बढ्ने के लिए तैयार है अब दुबई ओपन में प्रतिभागिता कर रही है 


हमारे इस ग्रुप टूर का मतलब इस मैच खेलना नहीं है बड़े खिलाड़ियो से मिलकर उनसे कुछ महत्वपूर्ण सीखना भी है 

और साथ ही साथ आत्मनिर्भर बनते हुए नए स्थानो तक पहुँचकर अपने आपको प्रोत्साहित भी करना है ताकि यह सब बारे हमारे व्यक्तित्व को ना सिर्फ मजबूत बनाए बल्कि इन सब बातो का असर हमारे खेल में भी नजर आए । 

दुबई ओपन के दौरान भी हमारा यह सफर जारी रहेगा ।

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgRtgIPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 nwwew-weKrtg+/-
14
GMInarkiev ErnestoRUS269226927,00,050,555,552790975,731,271012,7
21
GMWang HaoCHN271827187,00,049,053,552761976,320,68106,8
37
GMKryvoruchko YuriyUKR268026807,00,048,552,052719976,410,59105,9
411
GMFirouzja AlirezaU16IRI265726577,00,046,050,552698976,390,61106,1
55
GMMatlakov MaximRUS269226927,00,046,049,562625977,01-0,0110-0,1
620
IMYakubboev NodirbekUZB256925697,00,045,049,062689975,451,551015,5
710
GMMareco SandroARG266626667,00,043,546,062519977,23-0,2310-2,3
88
GMMaghsoodloo ParhamIRI267326736,50,048,052,05266996,56,280,22102,2
933
GMSindarov JavokhirU16UZB250525056,50,045,049,55258796,55,231,271012,7
109
GMSjugirov SananRUS266726676,50,045,049,04262296,56,77-0,2710-2,7
1114
GMAdly AhmedEGY261126116,50,044,549,05260396,56,360,14101,4
1218
GMPichot AlanARG258425846,50,044,048,54257396,56,430,07100,7
1319
GMNihal SarinU16IND257825786,50,044,047,55263496,55,650,85108,5
1431
GMStany G.A.IND250725076,50,041,044,55259396,55,221,281012,8
1540
IMNguyen Anh KhoiVIE248424846,00,048,552,042648963,792,211022,1
1622
GMFier AlexandrBRA255125516,00,048,051,552597965,260,74107,4
172
GMFedoseev VladimirRUS271527156,00,047,552,042620966,82-0,8210-8,2
186
GMSargissian GabrielARM268926896,00,047,552,042598966,80-0,8010-8,0
1924
GMDeepan Chakkravarthy J.IND253425346,00,047,051,532593965,090,91109,1
203
GMLe Quang LiemVIE271527156,00,046,551,552616966,81-0,8110-8,1
2128
GMVishnu Prasanna. VIND252425246,00,045,549,042564965,290,71107,1
2248
IMAsgarizadeh AhmadIRI243424346,00,045,549,042509964,741,261012,6
2317
GMGupta AbhijeetIND260226026,00,044,549,052596965,860,14101,4
2451
GMLaxman R.R.IND242524256,00,044,548,552530964,491,511015,1
2529
GMKuybokarov TemurAUS251925196,00,044,547,552515965,820,18101,8
2615
GMZubov AlexanderUKR260526056,00,044,547,542588966,01-0,0110-0,1
2721
GMAbdusattorov NodirbekU16UZB256025606,00,044,048,032560965,490,51105,1
2827
GMMegaranto SusantoINA252625266,00,043,548,042546965,530,47104,7
2967
IMRathnakaran K.IND236123616,00,043,546,562432964,571,431014,3
3013
GMGanguly Surya ShekharIND263326336,00,043,047,542551966,73-0,7310-7,3
3135
GMHarsha BharathakotiIND249724976,00,043,047,042426966,46-0,4610-4,6
3225
GMDebashis DasIND253225326,00,042,547,042494966,22-0,2210-2,2
3323
GMChanda SandipanIND253425346,00,042,545,552528965,840,16101,6
3439
IMIniyan PIND248724876,00,040,044,042457966,07-0,0710-0,7
3594
Sapaev MaksadUZB221422146,00,039,542,062381964,191,812036,2
3636
GMKarthik VenkataramanIND249424946,00,038,541,052412966,64-0,6410-6,4
3737
IMVokhidov ShamsiddinUZB249424945,50,048,051,54257495,54,261,241012,4
3846
CMAditya MittalU16IND245424545,50,047,051,05254695,54,111,391013,9
3912
GMIturrizaga Bonelli EduardoVEN263926395,50,046,551,05255395,56,23-0,7310-7,3
4071
IMRaghunandan Kaumandur SrihariIND235223525,50,045,048,04250195,53,112,391023,9
4116
GMIdani PouyaIRI260426045,50,044,047,04251295,56,36-0,8610-8,6
4238
GMLorparizangeneh ShahinIRI249324935,50,043,547,55245195,55,63-0,1310-1,3
4363
IMDhulipalla Bala Chandra PrasadIND238423845,50,043,546,03243195,54,371,132022,6
4456
GMSundararajan KidambiIND241324135,50,043,047,04241595,55,090,41104,1
4559
FMZou ChenCHN239723975,50,043,046,04243595,54,640,86108,6
4634
FMNasanjargal UrtnasanMGL250325035,50,041,546,05238295,56,40-0,9010-9,0
4726
IMGukesh DU16IND252925295,50,041,045,05239395,56,68-1,1810-11,8
4850
IMShyaamnikhil PIND242924295,50,040,544,05242295,55,190,31103,1
4943
GMDarini PouriaIRI247424745,50,040,543,04231595,56,45-0,9510-9,5
5070
IMOmar NoamanUAE235623565,50,039,042,05232795,55,020,48104,8
51114
WCMMrudul DehankarU16wIND207820785,50,036,038,05216995,54,151,354054,0

 

 



Contact Us