ओलंपियाड :पहला राउंड: जीत के साथ शुरुआत !
विश्व शतरंज ओलंपियाड बातुमि का पहला दिन भारत के लिए महिला और पुरुष दोनों वर्गो में जीत लेकर आया । महिला खिलाड़ियों नें न्यूजीलैंड को 4-0 से तो पुरुषो नें एल साल्वाडोर को 3.5-0.5 से पराजित किया । प्रतियोगिता में पहला राउंड कभी आसान नहीं होता और यह सभी के खेलो में नजर भी आया । महिला वर्ग में हम्पी ,ईशा और पदमिनी नें आसान सी जीत दर्ज की तो तनिया मुश्किलों से घिर गयी थी और एक समय लगा की वह मैच हार भी सकती है पर उन्होने संयम के साथ खेलते हुए अच्छी वापसी की और हार के मुह से जीत छीनते हुए एक आत्मविश्वास बढ़ाने वाली जीत दर्ज की । पुरुष वर्ग में शशिकिरण को छोड़कर सभी खिलाड़ियों नें अच्छी आसान जीत दर्ज की ,इंग्लिश ओपनिंग में शशि नें वैसे तो अच्छा खेल दिखाया और दबाव बनाने की पूरी कोशिश की पर उनके कमजोर राजा के चलते अंत में उन्हे ड्रॉ खेलना पड़ा । खैर जीत तो जीत होती है और भारतीय खेमे में निश्चित तौर पर यह एक अच्छी शुरुआत है ।
देखे भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन कोच याक़ूब ओगार्ड की नजर से :
महिला वर्ग ! भारत नें न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया
कोनेरु ने १२ साल बाद भारतीय ओलंपियाड टीम में वापसी की तो दो साल बाद शतरंज में पर यकीन मानिए उनके अनुभव और प्रतिभा के सहारे यह जीत उन्होने अपने उसी शानदार अंदाज में दर्ज की जिसके लिए वह हमेशा जानी जाती है । उम्मीद है उनकी यह लय बरकरार रहेगी और भारत को वह यूं ही जीत दिलाते रहेगी ।
तनिया अपना मैच ओपनिंग में ही हार चुकी थी पर वह कभी हार नहीं मानती और उन्होने संयम पूर्वक खेल में लगातार बने रहने की कोशिश की और आखिरकार धीरे धीरे अपने विरोधी के गलत चालों के चलते उन्होने पहले तो खेल को बराबर किया और फिर एक अच्छी जीत दर्ज की और भारत को 4-0 से जीत दिला दी ।
पुरुष वर्ग !भारत की एल साल्वाडोर पर 3.5-0.5 के अंतर से जीत
कभी कभी बड़े खिलाड़ी को सामने देखकर कुछ नया करने की चाहत आपको मुश्किल में डाल देती है और हरि के विरोधी नें भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की और अपना प्यादा गवाना उन्हे महंगा पड़ा और कीमत उन्हे खेल भी हारकर चुकानी पडी ।
विदित नें सबसे जल्दी जीत दर्ज की पर आपको बता दे की यह खेल बिलकुल आसान नहीं था और उनके विरोधी नें एक मोहरा बलिदान करते हुए खेल को एक रोचक रंग देने की कोशिश की पर विदित सही समय में सही चाले चलते हुए खेल अपने पक्ष में निकाल कर ले गए ।
अधिबन के लिए ओपनिंग कोई खास मायने नहीं रखती और यह उन्होने बताया भी एक बार फिर । अलापिन वेरिएशन खेलते हुए उन्होने एक बढ़िया जीत दर्ज की
शशि एक अच्छी स्थिति में थे और लग रहा था की वह एक आसान जीत दर्ज करेंगे पर अपने दबाव बनाने की कोशिश में वजीर के खेल से बाहर जाते ही उनका राजा थोड़ा कमजोर स्थिति में फस गया और उन्हे मजबूरन ड्रॉ खेलना पड़ा ।
एक महत्वपूर्ण परिणाम में चीन के बड़े नाम ली चाओ ( 2708) को मोहम्मद महदी ( 2244) नें पराजित कर दिया देखे यह मैच और फिर वीडियो
भारतीय टीम की अन्य तस्वीरे :
सीधा प्रसारण :
आप हमेशा सीधे प्रसारण से जुड़े रहे और यहाँ क्लिक करे this link
राउंड 2 :-:-भारत VS औस्ट्रिया (पुरुष वर्ग ),भारत VS वेनज़ुएला (महिला वर्ग )