नो केसलिंग मास्टर्स : आनंद की नजरे दूसरे खिताब पर
पिछले वर्ष जब पहली बार नो केसलिंग वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज का आयोजन हुआ था तो आनंद और क्रामनिक के बीच हुए मुकाबलो नें पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था और शतरंज के इस नए फॉर्मेट को बेहद सफल माना गया था जिसमें भविष्य के रोमांचक शतरंज की खूबियाँ छुपी हुई थी । इस वर्ष 2022 में इसे चार खिलाड़ियों के बीच का टूर्नामेंट बनाया गया और लोग एक बार फिर 2 पूर्व विश्व चैम्पियन का मुक़ाबला देखना चाहते थे पर दुर्भाग्यवश खराब स्वास्थ्य के कारण ऐसा नहीं हो सका क्यूंकी खराब स्वास्थ्य के चलते क्रामनिक को अंतिम समय में टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा । खैर अब तक खेले गए तीन राउंड के बाद एक जीत और 2 ड्रॉ के साथ आनंद एकल बढ़त पर चल रहे है ।
नो केस्लिंग वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज - विश्वनाथन आनंद नें बनाई बढ़त
भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन डोर्टमंड शतरंज में लगातार दूसरे वर्ष नो केस्लिंग वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज का खिताब जीतने का प्रयास कर रहे है । शतरंज के इस फॉर्मेट में राजा को सुरक्षित करने की खास चाल किलेबंदी को करने की अनुमति नहीं होती है ।
आनंद नें पिछले साल पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के बालदिमीर क्रामनिक को व्यक्तिगत श्रंखला में मात देकर पहली बार यह खिताब जीता था जबकि इस बार इस प्रतियोगिता को चार खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन आधार पर खेला जा रहा है ।
अभी तक आनंद पहले तीन राउंड में जर्मनी के दिमित्री कोल्लार्स और इंग्लैंड के माइकल एडम्स से ड्रॉ खेलकर तो जर्मनी के डेनियल फ्रिडमन को पराजित करते हुए 2 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है और अब उन्हे इन सभी खिलाड़ियों से एक और मुक़ाबला खेलना बाकी है ।
NC World Masters 2022, Dortmund - Table
आनंद के अलावा दिमित्री और एडम्स 1.5 अंक तो डेनियल फिलहाल 1 अंक बनाकर खेल रहे है । प्रतियोगिता में पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक स्वास्थ्य कारणो से अंतिम समय में नाम वापस लेना पड़ा ।