जिब्राल्टर ग्रां प्री आगे बढ़ी - क्या अब हम्पी खेलेंगी ?
जिब्राल्टर में फीडे और महिला फिडे ग्रां प्री की आयोजन टीम ने प्रतियोगिता को बदलने का निर्णय लिया है । एक बार फिर कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से इस तरह का निर्णय किया गया है । पहले प्रतियोगिता को 17 जनवरी से 29 जनवरी के बीच आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था और ऐसे भारतीय नंबर 1 खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें जो की ग्रां प्री मे सबसे आगे चल रही नें सुरक्षा की दृष्टि से अपना नाम वापस ले लिया था और अब देखना होगा की क्या फीडे उनकी वापसी करने की दिशा मे प्रयास करेगा और एक बार फिर उनकी वापसी ग्रां में होगी ? आपको बता दे की पुरुषो की विश्व चैंपियनशिप की तरह महिला विश्व चैंपियनशिप मे भी अब फीडे कैंडीडेट के महत्वपूर्ण स्थान है और वहाँ जाने के सीधा रास्ता फीडे ग्रां प्री से होकर जाता है । पढे यह लेख
यह निर्णय जिब्राल्टर में कोरोनोवायरस महामारी के बढ़ते मामलो की वजह से लिया गया है, जहां, दुर्भाग्य से, हाल के हफ्तों में मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए, मुख्यमंत्री फैबियन पिकार्डो ने 2 जनवरी को एक नए लॉकडाउन की घोषणा की, जो कम से कम 16 जनवरी तक लागू रहेगा। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मिस्टर पिकार्डो ने कहा कि "कोविड -19 के साथ नए संक्रमणों की संख्या निश्चित तौर पर चौकाने और चिंतित करने वाली है “
फीडे नें कहा की घटना में शामिल खिलाड़ियों और सभी कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए, हमने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट फरवरी के अंत में आयोजित किया जाएगा यदि स्थितियां अनुमति देती हैं।
FIDE और आयोजन टीम जिब्राल्टर के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करती रहेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रतियोगिता स्थानीय सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों की सिफारिशों को पूरा करती है।
क्या कोनेरु हम्पी की होगी वापसी ?
जब फीडे ग्रां प्री शुरू हुई तो सबसे पहले कोनेरु ने इसे जीतकर अगले वर्ष होने वाले कैंडीडेट मे जाने के अपने इरादे बता दिये और इसके बाद वह लगातार अच्छा करते हुए इसकी अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई थी जिब्राल्टर उनका तीसरा और अंतिम ग्रां प्री होता पर जनवरी में जैसे ही तारीख आई
हम्पी नें अपनी और परिवार की सुरक्षा की सोच से इसे आगे बढ़ाने का निवेदन फीडे से किया जिसे नहीं माना गया और ऐसे में हम्पी नें अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया और अब जब मैच को आगे बढ़ा दिया गया है उम्मीद है फीडे अब एक बार उन्हे खेलने का मौका देगा
तो अगर हम्पी को फिर खेलने का मौका मिला तो उनका शीर्ष पर जाना लगभग तय नजर आता है
तो अब देखते है की क्या कोनेरु हम्पी इसमें नजर आएंगी ?