chessbase india logo

फीडे नें ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड की घोषणा की

by Niklesh Jain - 30/06/2020

विश्व शतरंज संघ नें काफी दिनो की तैयारी के बाद आखिरकार फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड की घोषणा कर दी है बड़ी बात यह है की यह सभी फीडे सदस्य देशो के लिए खुली स्पर्धा है जिसमें करीब 185 देशो की टीम के भाग लेने की संभावना है । टीम का फॉर्मेट कुछ ऐसा रखा गया है की यह भारत के लिए बड़ी सफलता लेकर आ सकता है क्यूंकी टीम मे नेशनल टीम की तरह महिला और पुरुष वर्ग को मिश्रित तो रखा गया है साथ ही दो जूनियर बालक और बालिका खिलाड़ी को भी शामिल करने की शर्त रखी गयी है जो भारत को इसका बड़ा दावेदार बना सकता है । यह विशाल प्रतियोगिता 22 जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त के दौरान खेली जाएगी ।  पढे यह लेख 

शतरंज का सबसे बड़ा आयोजन शतरंज ओलंपियाड इस वर्ष मॉस्को मे होने वाला था जिसे कोविड के कारण रद्द कर दिया गया था पर अब अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ 22 जुलाई से 30 अगस्त, 2020 के बीच ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है यह पहला मौका होगा जब करीब 185 देशो के खिलाड़ी किसी ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट मे खेलते नजर आएंगे ।

पूरा प्रतियोगिता कार्यक्रम 

इस बार भारतीय टीम कमाल दिखा सकती है ! क्यूंकी फॉर्मेट के हिसाब से भारतीय टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ी इसे बेहद मजबूत बना सकते है 

प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी शामिल होंगे, मिश्रित प्रारूप में न्यूनतम तीन महिला खिलाड़ी और दो जूनियर खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे । विशेष रूप से, प्रत्येक टीम में शामिल होना चाहिए: -

पहला नियम - टीम मे कम से कम 1 खिलाड़ी U-20 (2000 या उसके बाद पैदा हुआ)

इस स्थान के लिए भारत के ये दो नन्हें सितारे निहाल सरीन और प्रग्गानंधा बड़े दावेदार हो सकते है 

अगर हम इस सूची मे नजर डाले तो निहाल इसमे सबसे आगे नजर आते है और उसके बाद प्रग्गानंधा और अन्य खिलाड़ियों का नंबर आता है तो हम यह मान सकते है की टीम मे निहाल या फिर प्रग्गानंधा शामिल हो सकते है जो इसे बेहद रोमांचक बना देगा 

कम से कम 2 महिलाएं 

वैसे तो अगर हम दो महिला खिलाड़ियों की बात करे तो कोनेरु हम्पी और हरिका सबसे बेहतर नजर आती है पर अगर किसी एक को चुनना हुआ तो वह हम्पी हो सकती है 

कम से कम 1 लड़की U-20 (2000 या उसके बाद पैदा हुई)

चूकी  नियमानुसार एक महिला खिलाड़ी जो 20 वर्ष से कम हो को चुना जाना है तो ऐसे मे वैशाली के अभी के प्रदर्शन को देखते हुए उनका चुना जाना एकदम तय है 

तो अगर इस तरह देखे तो 1 जूनियर खिलाड़ी मे निहाल ,एक महिला खिलाड़ी हम्पी और एक महिला जूनियर खिलाड़ी वैशाली को ले तो फिर बचे तीन प्रमुख स्थान पर भारत के शीर्ष 3 आनंद ,हरि और विदित शामिल हो सकते है और यह पूरा समीकरण भारत को वाकई बेहद खतरनाक टीम बना देगा 

टीमों में अधिकतम छह सदस्य हो सकते हैं, साथ ही एक टीम के कप्तान भी। टाइम कंट्रोल प्रति मिनट 15 मिनट + 5 सेकंड होगा इस आयोजन में दो मुख्य चरण शामिल होंगे: "डिवीजन चरण", और प्ले-ऑफ चरण कुल मिलाकर इसे 16 राउंड मे सम्पन्न किया जाएगा और अधिक जानकारी के लिए फीडे की वेबसाइट देखे 

 

 


Contact Us