ओपेरा यूरो रैपिड - शंकलंद से होगी विदित की पहली टक्कर
04/02/2021 -भारतीय शतरंज ग्रांड मास्टर विदित गुजराती चैम्पियन चैस टूर ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज मे खेलते नजर आने वाले है । मैच शुरू होने मे बस अब एक दिन का समय बचा है ऐसे मे मैच की पेयरिंग घोषित कर दी गयी है । प्रतियोगिता मे 16 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर पहले तीन दिन मे 15 राउंड खेलेंगे , मतलब हर दिन 5 राउंड का मुक़ाबला होगा । पहले दिन की शुरुआत विदित अमेरिका के सैम शंकलंद के साथ खेलकर करेंगे जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अमेरिका के वेसली सो के साथ पहले राउंड मे टक्कर लेंगे । फ्रांस के एमवीएल के सामने रूस के डुबोव , अर्मेनिया के अरोनियन के सामने चीन के डिंग होंगे तो पिछले टूर्नामेंट के विजेता अजरबैजान के रद्जाबोव जर्मनी के ब्लूबम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे । पढे यह लेख