समय रैना नें जीता सीओबी ऑल स्टार्स शतरंज
30/03/2021 -कोमेडियन समय रैना नें आखिरकार वो कर दिखाया जो वो काफी दिनो से करना चाहते थे सीओबी ऑल स्टार्स शतरंज का खिताब जीतकर उन्होने साबित किया की पिछले एक वर्ष से शतरंज को लेकर उन्होने जो कुछ भी किया वह उन्हे एक खिलाड़ी के तौर पर भी बेहतर बना रहा था । खैर फाइनल मुक़ाबले मे उनके सामने थे बिसवा कल्याण रथ जिन्होने लगभग खिताब अपनी मुट्ठी मे कर लिया था पर अंत समय मे उनकी एक भारी भूल नें समय को वापसी का मौका दिया जिसे भुनाते हुए समय नें पहले तो स्कोर बराबर किया और फिर उसके बाद टाईब्रेक मे तो बिना कोई मौका दिये खिताब अपने नाम कर लिया । पढे यह लेख और देखे समय की जीत का विडियो विश्लेषण