
अर्जुन ने साधा लक्ष्य पर निशाना,जीता टाटा स्टील चैलेंजर्स
01/02/2022 -मेगनस कार्लसन के अनुसार इस खिलाड़ी का असाधारण खेल उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्यूंकी उन्हे पहले से ही इसका अंदेशा था साथ ही उन्होने कहा की यह खिलाड़ी जल्द ही 2700 रेटिंग को पारकर जाएगा । दरअसल विश्व चैम्पियन किसी और की नहीं टाटा स्टील चैलेंजर्स 2022 के विजेता भारत के अर्जुन एरिगासी की बात कर रहे थे । अर्जुन जिस तेजी से विश्व शतरंज पटल पर उभरे है वह वाकई अचंभित करने वाला है । अर्जुन नें प्रतियोगिता के पहले 10.5 अंक का लक्ष्य बनाया था और उसे पाकर उन्होने अपने आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति की मजबूती को सबके सामने रख दिया है । एक राउंड पहले टूर्नामेंट जीतना एक असाधारण प्रदर्शन रहा । अंतिम राउंड मे जीतकर उन्होने अपनी लाइव रेटिंग को भी 2660 पहुंचा दिया जो की उन्हे भारत का नंबर 4 खिलाड़ी बना देती है । पढे यह लेख