विदित और रौनक नें जीता महाराष्ट्र चैस चैलेंज मैच
06/06/2023 -नागपुर में पहली बार आयोजित हुए महाराष्ट्र चैस चैलेंज का समापन बेहद रोमांचक रैपिड और ब्लिट्ज़ के मुकाबलों के साथ हुआ , भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें रूस के पीटर स्वीडलर को तो लोकल हीरो रौनक साधवानी नें इंग्लैंड के दिग्गज नाइजल शॉर्ट को इस शानदार मैच में पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया । हालांकि अंतिम दिन पीटर नें ब्लिट्ज़ में दिखाया की उनमे दमखम अभी बाकी है तो नाइजल रौनक की स्पीड शतरंज के सामने कंही भी नहीं टिके । विदित नें यह मैच 17.5-10.5 के अंतर से तो रौनक नें यह मुक़ाबला 20-8 के बड़े अंतर से अपने नाम किया । पढे यह लेख , Photo - Sagar Shah