विश्व कप R5 TB : विदित नें दिया देश को जीत का तोहफा ,पहली बार चार भारतीय क्वाटर फाइनल में !
14/08/2023 -कहते है समय से बड़ा प्रमाण कोई नहीं देता वैसा ही आज कुछ शतरंज की दुनिया में देखने को मिला जब भारत के विदित गुजराती नें रूस के दो बार के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर यान नेपोमनिशी को हराकर विश्व कप के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली , नेपोमनिशी की हार एक बड़ी घटना तो है की साथ ही उससे बड़ी घटना है की इस बार रूस का कोई भी खिलाड़ी विश्व कप के क्वाटर फाइनल में नजर नहीं आएंगा तो वहीं भारत के एक साथ चार खिलाड़ी गुकेश , विदित , अर्जुन और प्रज्ञानन्दा पहली बार विश्व कप के क्वाटर फाइनल में खेलेंगे और यही बात इस बात का सांकेतिक प्रमाण भी है की अब भारत शतरंज की नयी महाशक्ति बन चुका है । और अब देखना होगा की कितने भारतीय खिलाड़ी आगामी विश्व कैंडिडैट में जगह बना पाते है । पढे यह लेख देखे विदित के मुक़ाबले ! Photo 📸FIDE