निहाल नें भी पार किया 2700 का जादुई आंकड़ा
03/10/2023 -भारत के 19 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें आखिरकार लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म करते हुए लाइव रेटिंग में 2700 का आंकड़ा पार कर लिया है । निहाल नें यह कारनामा यूरोपियन क्लब कप के दूसरे में जीत दर्ज करते हुए किया । निहाल भारत के सबसे प्रतिभाशाली माने जाने वाले चार खिलाड़ियों गुकेश डी , आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी में सबसे पहले 2650 रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी थे पर 2700 रेटिंग हासिल करने में उन्हे थोड़ा वक्त जरूर लिया पर वह इसके हकदार लंबे समय से माने जाते रहे थे । निहाल भारतीय शतरंज इतिहास में शतरंज का यह जादुई आंकड़ा पार करने वाले नौवे खिलाड़ी बन गए है जबकि वर्तमान में वह ऐसा करने वाले सातवे खिलाड़ी है । पढ़े यह लेख